निहाल विहार में स्मैक तस्कर, नांगलोई में शराब माफिया धराया

नई दिल्ली: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की आउटर डिस्ट्रिक्ट टीम ने नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया है। एक तरफ निहाल विहार पुलिस ने गश्त के दौरान स्कूटी सवार वरुण राज (34) को पकड़कर उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की। दूसरी तरफ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने नरेश पार्क नांगलोई में ट्रैप लगाकर ग्रे कलर कार से 1690 पव्वे (34 कार्टन) हरियाणा मार्का अवैध शराब जब्त की और ड्राइवर जॉनी (35) को गिरफ्तार कर लिया। कार भी सीज कर दी गई।

आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 7 नवंबर को निहाल विहार क्षेत्र में गश्त पर तैनात कांस्टेबल मनजीत और संजीत निलोठी एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे। वहां स्कूटी पर आ रहे वरुण को पुलिस देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। तलाशी में एक पाउच से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। फील्ड टेस्टिंग किट से पुष्टि होने पर पीएसआई हितेश मौके पर पहुंचे और धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी वरुण राज निवासी लक्ष्मी पार्क, उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरी कार्रवाई में 6 नवंबर को इंस्पेक्टर विक्रम के नेतृत्व में टीम ने एसीपी डीआईयू नेकी राम लांबा के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना पर नरेश पार्क नांगलोई में घेराबंदी की। बहादुरगढ़ से दिल्ली आ रही ग्रे कलर कार को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर भागने लगा। टीम ने सूझबूझ से उसे पकड़ लिया। तलाशी में 1690 पव्वे (34 कार्टन) “हरियाणा में बिक्री के लिए” मार्का अवैध शराब मिली। आरोपी की पहचान अध्यापक नगर निवासी जॉनी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। कार किसी अन्य के नाम रजिस्टर्ड है, जिसकी भूमिका की जांच चल रही है। दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत निहाल विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More