गला दबाकर फोन छीना: पुल प्रहलादपुर थाना पुलिस ने अवैध चाकू समेत दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने इलाके में आतंक फैलाने वाले कुख्यात लुटेरे को धर दबोचा है। आरोपी वसीम उर्फ बसीम उर्फ बाटी ने महज एक दिन पहले पुल प्रहलादपुर रेलवे लाइन के पास गुड्स ट्रेन पर काम कर रहे युवक का गला दबाकर सैमसंग मोबाइल फोन लूट लिया था। रात की गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूमते आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से लूटा हुआ फोन और बटन वाला अवैध चाकू बरामद हुआ।

साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 8 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे शिकायतकर्ता विकास कुमार ने बताया कि तुगलकाबाद से फरीदाबाद जा रही मालगाड़ी के पास वह रेलवे लाइन के एक तरफ था। तभी एक लड़का आया, गला दबाकर जेब से मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुल प्रहलादपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।आसपास के कैमरे खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हेड कांस्टेबल चरण सिंह और कांस्टेबल विवेक रात की गश्त पर थे। रेलवे अंडरपास के पास एक लड़का संदिग्ध हालत में घूमता दिखा। पूछताछ पर वह घबराया और पास में बटन वाला चाकू मिला। सूचना पर एसआई अभिषेक मौके पर पहुंचे और तलाशी ली तो लूटा हुआ सैमसंग फोन बरामद हुआ। आरोपी ने कबूल किया कि उसने 8 नवंबर को रेलवे लाइन के पास ही यह वारदात की थी।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में वसीम ने बताया कि वह इलाके में अवैध हथियार से लोगों को डराकर दहशत फैलाना चाहता था। वह पहले से शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ पुल प्रहलादपुर, बादरपुर, अमर कॉलोनी और मंडावली थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, चाकूबाजी, आर्म्स एक्ट, लूट, शराब तस्करी और स्नैचिंग के केस शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More