कॉलेज जाती छात्रा का फोन लूटा, पुलिस ने दबोचा, चोरी की स्कूटी-मोटर बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली में झपटमारों पर दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम का शिकंजा कसता जा रहा है। पटेल नगर पुलिस ने महज पांच दिन में एक कुख्यात झपटमार को धर दबोचा, जिसने 3 नवंबर की सुबह ईस्ट पटेल नगर में कॉलेज जाती छात्रा से चलते स्कूटी पर फोन झपट लिया था। आरोपी अरुण (22) नशे की लत पूरा करने के लिए आए दिन झपटमारी और चोरी करता था। पुलिस ने उसके पास से झपटा हुआ मोबाइल फोन, चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी और चोरी का पानी का मोटर भी बरामद कर लिया।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वाल्स ने बताया कि 3 नवंबर सुबह 8:20 बजे पटेल नगर थाने में सूचना मिली कि एक लड़की अपने पिता से फोन पर बात कर रही थी, तभी पीछे से स्कूटी सवार आया और फोन झपटकर फरार हो गया। तुरंत एफआईआर दर्ज की गई। एसएचओ पटेल नगर इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम ने इलाके के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हुडी पहने आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन उसका रूट प्रसाद नगर, राजेंद्र नगर और इंदरपुरी की तरफ ट्रेस किया गया। 8 नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि वही शख्स चोरी की स्कूटी से शादीपुर फ्लाईओवर के पास नया जुर्म करने आ रहा है। टीम ने बालजीत नगर में ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी अरुण को दबोच लिया। उसके कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल, चोरी की स्कूटी और चोरी का पानी का मोटर बरामद हुआ।

पूछताछ में अरुण ने कबूल किया कि वह चौथी तक पढ़ा है। बुरी संगत में पड़कर नशे का आदी हो गया। जेल से छूटने के बाद भी सुधरा नहीं। 10-15 दिन पहले आदर्श नगर से स्कूटी चुराई थी। उसी से झपटमारी करता था। वेस्ट पटेल नगर के 13 ब्लॉक से पानी का मोटर और मीटर चुराया था। मीटर 250 रुपये में कबाड़ी को बेचकर नशा किया, मोटर घर पर रखा था। गिरफ्तारी वाले दिन भी शादिपुर में नया शिकार तलाश रहा था। आरोपी अरुण के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। इनमें 2024 में कीर्ति नगर, मंदिर मार्ग, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, नेब सराय, अंबेडकर नगर और 2025 में पंजाबी बाग थानों में झपटमारी, चोरी और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमे शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More