राष्ट्रीय जजमेंट
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में 15 वर्षीय छात्रा आरती ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरती श्रीमती फूलवती इंटर कॉलेज में कक्षा 9वीं की छात्रा थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी शादीशुदा युवक सुभाष (32 वर्ष) ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और लगातार प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
क्या है पूरा मामला
देर रात परिजनों ने आरती को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमांपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच जारी है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला
परिवार का आरोप
मृतका आरती की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी सुभाष पुत्र श्री निवास (उम्र 32 वर्ष), जो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी, उसने आरती को अपने जाल में फंसाया। वह लगातार उसे ब्लैकमेल और प्रताड़ित करता था।
परिजनों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले सुभाष ने आरती के साथ मारपीट भी की थी। इससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या का रास्ता चुना। परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की जांच
कोतवाली प्रभारी ने कहा, छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.