राष्ट्रीय जजमेंट
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में लंका गेट नंबर एक के पास शनिवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर बड़ा हंगामा मच गया। दबंग प्रवृत्ति के लोग तीन बुलडोजर (जेसीबी) लेकर पहुंचे और एक मकान को तोड़ना शुरू कर दिया, जबकि उस वक्त परिवार के सदस्य अंदर सो रहे थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कोई प्रशासनिक आदेश नहीं था, फिर भी दबंगों ने बेखौफ होकर मकान गिराना शुरू कर दिया।
1987 से चल रहा स्वामित्व विवाद
मकान की रजिस्ट्री 1987 में हुई थी। स्वामित्व को लेकर सुमति देवी, पत्नी रामपूजन यादव और सुमित्रा देवी, पत्नी शिवगोविंद यादव के बीच लंबा विवाद चल रहा है। शनिवार को विपक्षी पक्ष ने निजी बुलडोजर भेजकर दबंगई दिखाई। जेसीबी चलते ही पथराव शुरू हो गया और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। पीड़ितों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर लौट गई। इसके बाद दबंग फिर लौटे और दोबारा गिराने की कोशिश की, जिससे तीखी नोकझोंक हो गई।
Comments are closed.