फरीदाबाद में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा: 13 गिरफ्तार, 11 लाख से ज्यादा की ठगी बेनकाब

फरीदाबाद: साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी फरीदाबाद पुलिस ने पिछले चार दिनों में पांच अलग-अलग ठगी कांडों में कुल 13 आरोपियों को धर दबोचा। इन ठगों ने पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड अपग्रेड, टेलीग्राम टास्क और यहां तक कि रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों को चूना लगाया। कुल ठगी की रकम 11 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली, अलीगढ़, दौसा और छत्तीसगढ़ तक दबिश देकर इन गिरोहों के सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

साइबर थाना सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमें लगातार सक्रिय हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि ठग सोशल मीडिया विज्ञापनों, फर्जी कॉल और व्हाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप के जरिए शिकार तलाशते हैं। पीड़ितों से प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, ओटीपी और प्रीपेड टास्क के नाम पर पैसे ऐंठे जाते हैं।

पर्सनल लोन के नाम पर डबल झटका  

6 नवंबर को साइबर थाना सेंट्रल ने लखनऊ से दो और एक अन्य मामले में एक आरोपी को पकड़ा। पहला शिकार भारत कॉलोनी की एक महिला बनीं, जिन्हें इंस्टाग्राम विज्ञापन पर लोन का लालच दिया गया। ठगों ने प्रोसेसिंग चार्ज, सिक्योरिटी डिपॉजिट और स्टाम्प ड्यूटी के नाम पर 1,57,560 रुपये ठग लिए। गिरफ्तार विशाल पांडेय (23) और नैनिश वाजपेयी (22) ने कबूल किया कि सिम कार्ड विशाल के नाम था, जिसे नैनिश ने आगे ठगों को मुहैया कराया। दोनों को जेल भेजा गया।

 दूसरा मामला भी पर्सनल लोन का है, जहां दीपक धनकानी (लखनऊ) ने खुद इंस्टाग्राम पर विज्ञापन डाला और उसी महिला से फिर 1,57,560 रुपये ऐंठे। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

क्रेडिट कार्ड अपग्रेड का फंदा 

एक अन्य व्यक्ति को एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट बताकर कॉल आया। ओटीपी मांगकर ठगों ने 1,30,000 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी में किराए के कमरे से सोनू (27), सुनील चौहान (38, सोनीपत), राहुल सियोल (30, छत्तीसगढ़) और अमन कुमार (30, दिल्ली) को गिरफ्तार किया। ये लोग डेटा इकट्ठा कर कॉल सेंटर चलाते थे। चारों को तीन दिन का रिमांड मिला है।

टेलीग्राम टास्क और रेप केस की धमकी 

5 नवंबर को साइबर थाना बल्लभगढ़ ने दो मामले सुलझाए। सेक्टर-11 निवासी प्रशांत को फेसबुक लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, फिर टेलीग्राम पर प्रीपेड टास्क के नाम पर 6,94,800 रुपये निवेश करवाए। अलीगढ़ के रामकुमार (24, खाताधारक) और सौरव (23) गिरफ्तार, जिनके खाते में तीन लाख आए थे। दोनों जेल में।

दूसरे मामले में मोहना निवासी रघुवीर के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 1,62,000 रुपये ठगे गए। दौसा (राजस्थान) के राजेंद्र सिंह मीणा (25) और विष्णु मीणा (21) पकड़े गए। राजेंद्र ने खाता विष्णु को दिया, जिसने ठगों तक पहुंचाया। दोनों को तीन दिन का रिमांड।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी लोन, अपग्रेड या निवेश के लिए अग्रिम राशि न दें। ओटीपी कभी साझा न करें। संदिग्ध कॉल पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या थाने में शिकायत करें। जांच जारी है, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More