बिहार: 17 साल के लड़के ने स्मार्ट टीशर्ट बनाई, जिससे दूर रह रहे बच्चे जान पाएंगे अपने माता-पिता का हेल्थ स्टेटस
पटना। 17 साल के हर्षिल आनंद ने ऐसी टीशर्ट बनाई है, जाे पहनने पर हेल्थ स्टेटस बताती है। स्मार्टी टीशर्ट इसे नाम दिया गया है। इसे खासकर बुजुर्गों के लिए डिजाइन किया है। हर्षिल ने कहा कि जाे बच्चे घर से दूर रहते हैं और अपने माता-पिता का नियमित चेकअप नहीं करा पाते, वो इसके जरिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले पाएंगे।
हर्षिल के परिवार के मुताबिक, उसे बचपन से कुछ नया करने का शौक था। उसने कम उम्र में ही रोबोट पर काम करने के साथ-साथ ड्रोन भी बनाना शुरू कर दिया था। इसके लिए एक कंपनी बनाई। फिर ऐसी टी-शर्ट डिजाइन की जो आपके हेल्थ डेटा को कलेक्ट करती है और उसे सर्वर पर अपलोड करती है।
ब्लड प्रेशर से लेकर स्ट्रेस लेवल तक जांचती है :
-
इस टीशर्ट में जो चिप लगी है, जो सारे डेटा को क्लाउड सर्वर के जरिए हर पांच सेकंड में अपलोड करती है।
-
यह टीशर्ट बॉडी में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, स्ट्रेस लेवल, ब्रीदिंग रेट और हार्ट बीट के डेटा को कलेक्ट करती है। इसके साथ ही इसमें एक पैनिक बटन है, जो इमरजेंसी के वक्त फौरन एप इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति के फोन पर सूचना भेज देती है।