पटपड़गंज थाना पुलिस ने चाकूबाज दो लुटेरे को पकड़ा, ई-रिक्शा-चाकू बरामद

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने चाकू की नोंक पर एक युवती से बैग, नकदी और गहने लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। महज चार दिन में सुलझे इस केस में पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल बटनदार चाकू और ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपी नशे की लत के चलते अपराध की दुनिया में उतर चुके थे।

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 22 अक्टूबर को फ्लाईओवर टेल्को टी-पॉइंट के पास दो बदमाशों ने युवती को घेरकर चाकू दिखाया और उसका बैग, नकदी व गहने छीन लिए। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई हरिमोहन, हेड कांस्टेबल तकदीर और कांस्टेबल अनंतपाल की टीम सक्रिय हुई। उसी दिन रोड नंबर-56 पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि फुट ओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध घूम रहे हैं। त्वरित दबिश में मोहम्मद शाकिर उर्फ सोहेल (22) और नूर इस्लाम उर्फ नूर असलम उर्फ सद्दाम उर्फ पिंटू (28) को पकड़ा गया। दोनों न्यू सीमा पूरी की झुग्गियों में रहते हैं। तलाशी में बटनदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने लूट कबूल की और बताया कि वे ई-रिक्शा से वारदात को अंजाम देकर फरार होते थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े जाने से पहले ये दूसरी लूट की ताक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने मंसूबे नाकाम कर दिए। दोनों मजदूर हैं, लेकिन आठवीं और दसवीं तक पढ़ाई छोड़ चुके हैं। स्मैक, ड्रग्स और शराब की लत पूरी करने के लिए लूटपाट करते थे। लूटा सामान बरामदगी की कोशिशें चल रही हैं। आगे की जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More