अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं
राष्ट्रीय जजमेन्ट
अयोध्या: देश की आध्यात्मिक राजधानी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर के निर्माण और उससे जुड़ी परियोजनाओं पर अब तक करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं और संस्थाओं से प्राप्त कुल 3000 करोड़ रुपये में से 1800 करोड़ रुपये अभी ट्रस्ट के पास शेष हैं। इनको लेकर योजना तैयार की जा रही है। बची राशि का उपयोग भविष्य के कार्यों और 25 नवंबर को होने वाले भव्य समारोह में किया जाएगा।
Comments are closed.