पत्नी का हंसिया से रेता गला, बेड के नीचे छिपाया शव… पति की ‘परफेक्ट प्लानिंग’ फेल, एक गलती से खुली पोल

राष्ट्रीय जजमेन्ट 

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के नवाबगंज तहसील के हाफिजगंज क्षेत्र अंतर्गत ओम सिटी कॉलोनी में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। प्रेम विवाह के मात्र एक साल बाद पति अनिल ने अपनी पत्नी अनीता (21) की गला रेतकर हत्या कर दी। शव को बेड के नीचे छिपाया और घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट की वारदात दिखाने की असफल कोशिश की।

सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में रक्तरंजित हंसिया और शव मिला। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति अनिल, देवर सचिन व सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पति और देवर को हिरासत में ले लिया गया है।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अनीता से प्रेम विवाह किया था। अनीता रिश्ते में अनिल के फुफेरे भाई की साली लगती थी। शादी से चार साल पहले से दोनों संपर्क में थे और परिवारों की सहमति से विवाह हुआ। शादी के बाद अनिल पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी में पत्नी अनीता और छोटे भाई सचिन के साथ रहने लगा। अनिल ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम करता है, जबकि सचिन मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। बाकी परिवार अभी कमुआ गांव में ही रहता है।
मंगलवार सुबह दोनों भाई काम पर चले गए। शाम को लौटने पर घर में ताला लगा मिला। अनीता का मोबाइल बंद था। ताला तोड़कर अंदर घुसे तो बेड के पास जमीन पर अनीता का शव पड़ा था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और रक्तरंजित हंसिया पास ही पड़ी मिली।

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने अनिल से पूछताछ की। अनिल ने बताया कि सुबह काम पर जाने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर अनीता की हत्या कर दी। लेकिन पूछताछ के दौरान ही अनीता के भाई चंद्रपाल ने अनिल, सचिन, सास-ससुर व एक अन्य रिश्तेदार पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनिल व सचिन को हिरासत में ले लिया।

एसपी उत्तरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अनिल मुख्य आरोपी प्रतीत हो रहा है। अनीता से वह उकता चुका था और किसी अन्य महिला से उसके संबंध थे, जिनका अनीता विरोध करती थी। पूछताछ में इन तथ्यों की पुष्टि होने पर खुलासा किया जाएगा।

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी अनीता
घटनास्थल की जांच में पता चला कि अनीता शारीरिक रूप से बलिष्ठ थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। कमरे में बिखरा सामान और शरीर पर चोट के निशान बताते हैं कि उसने हत्यारे से काफी संघर्ष किया। शव बेड के नीचे छिपाया गया था, जो पति की साजिश की ओर इशारा करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More