दिल्ली मेट्रो को मिला ICI अवार्ड 2025: मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर ने रचा इतिहास

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बार फिर देशभर में अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का परचम लहराया है। चेन्नई स्थित भारतीय कंक्रीट संस्थान (आईसीआई) ने डीएमआरसी को प्रतिष्ठित आईसीआई अवार्ड 2025 से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह सम्मान ‘देश में उत्कृष्ट प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना पुरस्कार’ श्रेणी में मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के लिए दिया जा रहा है। यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के फेज-4 विस्तार का अहम हिस्सा है और पिंक लाइन का विस्तार है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पुरस्कार दिसंबर 2025 में हैदराबाद में आयोजित होने वाले पंचवर्षीय सम्मेलन एसईसीओएन में औपचारिक रूप से सौंपा जाएगा। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर पूरा होने पर भारत की पहली सर्कुलर रिंग मेट्रो लाइन बनेगा। इससे राजधानी की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार आएगा और यातायात की भीड़भाड़ से मुक्ति मिलेगी। यह उपलब्धि डीएमआरसी की इंजीनियरिंग टीम की मेहनत का नतीजा है, जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण पर जोर दे रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More