18 साल की लड़की ने पुलिस के सामने जहर खाकर दे दी जान, परिजनों ने प्रेमी पर लगाए कैसे-कैसे आरोप

राष्ट्रीय जजमेंट

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 18 वर्षीय युवती ने पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। युवती को तत्काल सीएचसी अतर्रा ले जाया गया, जहां से उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।पूरा मामला जसपुरा कस्बे का है। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन का पिछले सात माह से रिश्ते के ममेरे भाई से प्रेम संबंध था। पिता की मृत्यु के बाद युवती अक्सर ननिहाल में ही रहती थी। अगस्त में जब वह वहां गई थी, तब मामा को प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद बुआ उसे मध्य प्रदेश के मुरैना जिले स्थित गांव ले गई थीं।परिजनों का आरोप है कि 22 अक्टूबर को प्रेमी ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया और वहां परिजनों के साथ मिलकर शादी का दबाव बनाते हुए उसे प्रताड़ित किया। भाई का दावा है कि युवती को जहर जबरन पिलाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि जब भाई अपनी बहन को प्रेमी के घर से वापस लाने गया, तो उसने बहन के साथ मारपीट की थी, जिससे भयभीत होकर युवती ने जहर खा लिया।घटना के समय युवती का भाई दिल्ली परिवहन विभाग में कार्यरत होने के कारण बाहर था। मामा से सूचना मिलने पर वह गुरुवार को रिश्तेदारों के साथ प्रेमी के घर पहुंचा। वहां पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई और युवती को भाई की सुपुर्दगी में देने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान युवती ने जहर खा लिया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष बिसंडा राममोहन राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More