दिल्ली में दीवाली पर खौफ की साजिश नाकाम: ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, मॉल में धमाके की थी तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने ISIS से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आतंकी अदनान (सादिक नगर, दक्षिण दिल्ली) को दिल्ली से और दूसरे, अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (भोपाल, मध्य प्रदेश) को भोपाल से पकड़ा गया। दोनों दीवाली के दौरान दक्षिण दिल्ली के एक बड़े मॉल और सार्वजनिक पार्क में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हमले की साजिश रच रहे थे। इस सनसनीखेज खुलासे ने दिल्ली के सुरक्षा तंत्र को हाई अलर्ट पर ला दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दोनों आतंकी दीवाली के त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में थे। इनका मकसद अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाना था। साउथ दिल्ली के एक बड़े मॉल और एक सार्वजनिक पार्क की रेकी पूरी कर चुके थे। इसके लिए वे घड़ी से टाइमर बनाकर IED तैयार कर रहे थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़े आतंकी हमले को रोक लिया।

पुलिस ने छापेमारी में लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, एक घड़ी, ISIS का झंडा और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। इन डिवाइसों में आतंकी गतिविधियों से जुड़े चैट्स, फोटो, दस्तावेज और ISIS की विचारधारा से प्रेरित सामग्री मिली है। जांच में पता चला कि दोनों आतंकी ‘फिदायीन’ (आत्मघाती) हमले की ट्रेनिंग भी ले चुके थे।

स्पेशल सेल की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दोनों आतंकियों का संपर्क सीरिया-तुर्की बॉर्डर पर सक्रिय एक विदेशी ISIS हैंडलर से था। यह हैंडलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें IED बनाने और हमले की योजना को अंजाम देने के निर्देश दे रहा था। दोनों आतंकियों ने कई बार मुलाकात की थी और हमले के लिए जरूरी सामग्री जुटाने की तैयारी भी पूरी कर ली थी।

एडिशनल सीपी कुशवाहा ने बताया कि बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से मिले सबूतों ने साजिश की गंभीरता को उजागर किया है। इनमें ISIS की निष्ठा दिखाने वाले वीडियो, हमले की योजना से जुड़े दस्तावेज और चैट्स शामिल हैं। यह भी पता चला कि भोपाल के अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद को इससे पहले जून 2024 में उत्तर प्रदेश ATS ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के आदेश देने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) इस मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं। पुलिस कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, जो इस मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। जांच का फोकस इस बात पर है कि आतंकियों को वित्तीय और तकनीकी सहायता कहां से मिल रही थी। दिल्ली के प्रमुख मॉल, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

भोपाल से गिरफ्तार अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद का पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। उसका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड और अब ISIS मॉड्यूल से जुड़ाव इस बात की ओर इशारा करता है कि आतंकी संगठन छोटे शहरों में भी अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस मॉड्यूल में अन्य शहरों के लोग भी शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More