महेंद्र पार्क में दो बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर पकड़े, आईएमओ ऐप वाला फोन व आईडी जब्त

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में अवैध प्रवासन पर शिकंजा कसते हुए फॉरेनर सेल ने दो बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को धर दबोचा। दिन में भीख मांगते और रात में आपत्तिजनक कामों में लिप्त ये अप्रवासी अपनी सर्जरी, मेकअप और विग से महिलाओं का भेष धारण कर पहचान छिपा रहे थे। पुलिस ने उनके दो स्मार्टफोन और बांग्लादेशी आईडी जब्त कर लीं। दोनों को प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि फॉरेनर सेल की विशेष टीम ने 15 अक्टूबर को न्यू सब्जी मंडी के पास खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की। इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में एसआई तपोश, एएसआई राजेंद्र-विजय, एचसी विक्रम-कपिल, महिला एचसी दीपक, कांस्टेबल हावा सिंह-दीपक बंगार ने दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकता कबूल की। जांच में पता चला कि जेंडर-एफर्मिंग सर्जरी कराई थी, भारी मेकअप, साड़ी-सलवार, विग और महिला जैसी आवाज-चाल से छिप रहे थे।

गिरफ्तार नंदनी उर्फ तपोष बिस्वास और लीला उर्फ एमडी मेहेदी हसन सजल दिन में भिक्षाटन और रात में गलत कामों से गुजारा चला रहे थे। एसीपी राजीव कुमार के पर्यवेक्षण में यह अभियान साइबर इंटेलिजेंस और निगरानी पर आधारित था। डीसीपी उत्तर-पश्चिम भीष्म सिंह ने कहा, ”अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प अटल है।” प्रत्यर्पण एफआरआरओ के सहयोग से होगा। जांच जारी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More