दिल्ली में छठ पूजा की भव्य तैयारी: कपिल मिश्रा की अगुवाई में हाईलेवल कमिटी गठित, 1000 घाटों पर होगा आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार ने पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा को लेकर कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा और दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के बाद अब फोकस छठ पर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पर्व की निगरानी के लिए हाईलेवल कमिटी का गठन किया है, जिसकी कमान कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को सौंपी गई है। यह पहली बार है जब दिल्ली में भाजपा की सरकार छठ को इतनी भव्यता से मना रही है। कमिटी शहर भर में घाटों की पहचान करेगी और सुरक्षा-सुविधाओं का जायजा लेगी। मंत्री मिश्रा ने पिछली सरकारों पर आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार हर श्रद्धालु को सम्मानजनक माहौल मिलेगा।

दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचली भाइयों-बहनों के लिए छठ पूजा किसी त्योहार से कम नहीं। सूर्य देव की आराधना का यह पर्व चार दिनों तक चलता है, जहां श्रद्धालु कड़े व्रत रखकर नदियों और तालाबों में अर्घ्य देते हैं। लेकिन पिछले सालों में आयोजन में अव्यवस्थाएं और घाटों की बदहाली ने लोगों को परेशान किया। अब भाजपा सरकार ने ठान लिया है कि इस बार सब कुछ परफेक्ट होगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कमिटी गठित कर साफ संदेश दिया कि छठ दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

कमिटी में शामिल सदस्यों में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय कुमार वर्मा, संगम विहार के चंदन कुमार चौधरी, मटियाला के संदीप सहरावत और बादली के दीपक चौधरी जैसे दिग्गज नेता हैं। ये नेता अपने-अपने इलाकों में ग्राउंड लेवल पर सर्वे करेंगे। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार अंतिम प्लान बनाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल छठ करीब 1000 स्थानों पर मनाया जाएगा। इसमें यमुना नदी के घाट, मुनक नहर और कई आर्टिफिशियल पॉन्ड्स शामिल हैं। यमुना की सफाई पर स्पेशल फोकस होगा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के डुबकी लगा सकें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More