अगर ऐसा हुआ तो हम पीएम मोदी के साथ… मायावती ने लखनऊ की रैली से कर दिया खुले समर्थन का ऐलान

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर बीएसपी की मुखिया मायावती के शक्ति प्रदर्शन की गवाह बनी। कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक पार्क में बुलाई गई रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पड़ोस के कुछ अन्य राज्यों के बीएसपी समर्थक भी इस रैली में शामिल हुए। मंच से मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं, बीजेपी को लेकर एक बार फिर मायावती का नरम रुख दिखाई दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन भी दिया।मायावती ने अपनी रैली में कहा, ‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई महिलाओं के सिंदूर उजड़ गए, जो बेहद दुखद है। अगर वहां पहले से सुरक्षा के इंतजाम किए गए होते, तो इस हमले को रोका जा सकता था। इसके साथ ही हमारी विदेश नीति भी जनहित में होनी चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है, उससे भी केंद्र सरकार को सचेत रहने की जरूरत है। हाल ही में केंद्र सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर होने की बात कही है, अगर ये फैसला हवा-हवाई साबित नहीं होता है, तो हमारी पार्टी केंद्र के इस फैसले का स्वागत करेगी।’लखनऊ रैली में मायावती ने यह भी कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में वह किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। 1993 और 1996 के चुनावों का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि जब-जब बीएसपी ने दूसरे दलों के साथ गठबंधन किया है, तो पार्टी की सीटें भी घटीं और वोट शेयर भी कम हुआ। मायावती ने कहा कि गठबंधन में बीएसपी का वोट तो दूसरे दलों को ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन सवर्ण समाज का वोट उनकी पार्टी को नहीं मिलता। इसलिए, 2027 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले ही मैदान में उतरेंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More