दिल्ली पुलिस ने कंझावला में नकली लुब्रिकेंट तेल बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 15 लाख की सामग्री जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कंझावला में नकली लुब्रिकेंट और इंजन ऑयल बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की ISC यूनिट ने छापेमारी कर 2600 लीटर नकली इंजन ऑयल, मशीनरी और पैकेजिंग सामग्री जब्त की, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में दो भाइयों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नकली तेल का उत्पादन कर रहे थे।

डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में नकली लुब्रिकेंट तेल बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह को तैनात किया गया। 7 अक्टूबर को सूचना मिली कि साकलन अहमद उर्फ प्रिंस और उसका भाई सोहिद उर्फ अल्लू कंझावला में नकली तेल की फैक्ट्री चला रहे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर कमल कुमार की अगुआई में एक विशेष टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 2600 लीटर नकली तेल, पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी बरामद की गई। मामले में संबधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में पता चला कि साकलन अहमद उर्फ प्रिंस और सोहिद उर्फ अल्लू, दोनों आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले, इस रैकेट के मुख्य सरगना थे। उन्होंने मई 2025 में कंझावला में अजीत नामक व्यक्ति से फैक्ट्री का परिसर किराए पर लिया था। यह जोड़ी 2022 से दिल्ली में इस तरह का अवैध धंधा चला रही थी। वे स्थानीय सप्लायरों से सस्ता कच्चा तेल, खाली डिब्बे, स्टिकर, रैपर और कार्टन खरीदते थे। फिर नकली तेल को भरकर हॉन्डा और बजाज जैसे नामी ब्रांड्स के जाली लेबल और होलोग्राम के साथ पैक करते थे। यह नकली तेल ऑटो शॉप्स, वर्कशॉप्स और थोक डीलरों को सस्ते दाम पर बेचा जाता था, जिसे अक्सर OEM सरप्लस या निर्यात-रिजेक्ट बताकर बेचा जाता था। लेन-देन ज्यादातर नकद और जाली चालानों के जरिए होता था।

डीसीपी ने बताया कि हर महीने आठ से दश हजार लीटर नकली तेल बनाकर बेचा जाता था, जिससे हर माह करीब 2.5 लाख रुपये की कमाई होती थी। नकली पैकेजिंग इतनी सटीक थी कि आम खरीदार या मैकेनिक इसे असली समझने की गलती कर बैठते थे। जांच जारी है ताकि इस रैकेट के अन्य सहयोगियों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More