आईजीआई हवाई अड्डे पर लाखों के आईफोन चुराने वाला चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कार्गो से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चुराने वाले कुख्यात चोर को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी सुनील कुमार (36 वर्ष), जो एक ट्रक ड्राइवर है, ने अपने साथी विक्की उर्फ लाला के साथ मिलकर कार्गो से तीन आईफोन 15 (256 GB) चुराए थे। सुनील को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस ने चोरी गए तीनों फोन बरामद कर लिए हैं और मामले की गहन जांच कर रही है।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 1 सितंबर को ग्लोबल फ्रेट मार्ट इंडिया ने दुबई में अपने क्लाइंट के लिए 148 मोबाइल फोनों की खेप (15 बॉक्स) भेजी थी। लेकिन दुबई पहुंचने पर वहां की हैंडलिंग एजेंसी एजे वर्ल्ड कार्गो ने पाया कि तीन आईफोन 15 गायब हैं। इसके बाद कंपनी ने IGI हवाई अड्डा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक चोरी हुआ फोन हरियाणा के सोनीपत में एक टैक्सी ड्राइवर के पास से बरामद किया। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि 5 सितंबर को उसने आईजीआई हवाई अड्डे पर दो नशे में धुत व्यक्तियों को रोहतक छोड़ा था। इन व्यक्तियों ने किराए के बदले एक आईफोन 15 देने की पेशकश की, जिसे ड्राइवर ने ₹5,000 किराए और ₹15,000 नकद देकर खरीद लिया।

पुलिस ने दूसरा फोन पालम गांव से और तीसरा फोन सुनील के पालम गांव स्थित ठिकाने से बरामद किया, जहां उसने इसे बेचने के लिए छिपाया था। पूछताछ में सुनील ने स्वीकार किया कि वह बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है और उसने अपने सहायक विक्की उर्फ लाला के साथ मिलकर यह चोरी की थी।

डीसीपी ने बताया सुनील कुमार एक कुख्यात चोर है, जिसके खिलाफ चोरी और छिनतई के 10 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वह कार्गो क्षेत्र में ट्रक चलाने की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसका साथी विक्की अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीम छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More