बरेली बवाल का मोस्ट वांटेड आईएमसी नेता नदीम खान गिरफ्तार; सोमवार को 29 की गिरफ्तारी, अब तक 56 पर एक्शन

राष्ट्रीय जजमेंट

बरेली : आई लव मोहम्मद के समर्थन में बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव-हिंसा के मामले में पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब रविवार की रात पुलिस ने उपद्रव केस के मोस्ट वांटेड IMC के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान को भी गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने 29 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.अब तक मामले में कुल 56 गिरफ्तारी हो चुकी है. इन्हें जेल भी भेजा जा चुका है. एसएसपी अनुराग आर्य ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने आईएमसी नेता नदीम खान के पास से पुलिस का एक हैंडसेट और एक अन्य आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे बरेली : योगी सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर सोमवार को शहर में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोई उपद्रव करेगा तो पुलिस उसकी आरती नहीं उतारेगी. राठौर ने सपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले माफिया और गुंडों को खुली छूट मिलती थी, जबकि योगी सरकार का काम माफिया पैदा करना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था कायम रखना है. उन्होंने निर्देश दिए कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाए. स्थिति अब सामान्य है और जल्द ही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी.तौकीर रजा के करीबी का होटल सील : पुलिस ने रविवार की रात नदीम खान के साथ 22 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें 16 पर बवाल करने और 6 पर मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. इसके साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी के एक होटल और 2 बरातघर को सील कर दिया है. इसके बाद सोमवार की शाम तक 6 और लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस तरह कुल मिलाकर 28 गिरफ्तारी हुई.पहलवान की मजार की 40 दुकानें सील: इसके साथ ही नावेल्टी चौराहे के पास पहलवान साहब की मजार क्षेत्र की 40 दुकानों को नगर निगम ने सील किया है. ये दुकानें मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ.नफीस की हैं, जो जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई थीं. इसी बिल्डिंग में आईएमसी का दफ्तर भी है. सीएम योगी के आदेश के बाद अब नगर निगम बाजार पर बुलडोजर चलाएगा. टीम ने दुकानों से माल हटाने के लिए 2 घंटे का समय दिया. उसके बाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरी मार्केट को सील कर दिया. अलग-अलग दुकानदारों को इन दुकानों को किराए पर दिया गया था.
रेली के नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि लगभग 40 दुकानों की अवैध मार्केट नाले के ऊपर बनाई गई थी. इसके मालिकों को पहले ही नगर निगम की तरफ से नोटिस जारी किए जा चुके हैं. अब पूरी मार्केट को खाली कराकर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. आने वाले समय में आगे और कार्रवाई की जाएगी।शाहजहांपुर से गिरफ्तार हुआ नदीम : कोतवाल अमित पाण्डेय ने बताया कि आईएमसी नेता नदीम समेत 22 लोगों को रविवार देर रात शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोमवार की शाम तक 6 और गिरफ्तारी हुई. सभी आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत कुल 55 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बरेली बवाल में अब तक 56 की गिरफ्तारी: कोतवाल अमित पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को पथराव और फायरिंग में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसको लेकर कोतवाली में 5, बारादरी में 2, किला, कैंट व प्रेमनगर थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें 125 लोगों को नामजद किया गया है. तीन हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इनकी हुई गिरफ्तारी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज व आजमनगर इलाकों में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर निवासी अदनान रजा, फरहान रजा, अहमद रजा, साहूकारा के तकीम, बाकरगंज के जुबैर, सईद अहमद, गुलामनगर गुलाम के बशीर मियां की मजार निवासी साहिल, बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोहिनूर, कांकर टोला के अदनान, कटी कुइयां के अफरोज, सेमलखेड़ा के अरहान, कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज निवासी सलमान, सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुरा निवासी रेहान को गिरफ्तार किया गया है.
लोगों को भड़काने में ये हुए गिरफ्तार: मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने के आरोप में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अजहरी चौक बानखाना निवासी आसिफ, नरकुलागंज निवासी इमरान, मुनीर, इम्त्याज, लल्ला मार्केट भूड़ निवासी फिरोज, बानखाना निवासी अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More