पलवल में 50 लाख की ड्रग्स और लाखों की नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए पलवल जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फरीदाबाद यूनिट की टीम ने छापेमारी कर एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 184 ग्राम हेरोइन, 6.10 ग्राम MDMA और 3.32 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। बरामद ड्रग्स की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह के निर्देश पर फरीदाबाद यूनिट ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया और डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में की। फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि न्यू कॉलोनी, पलवल में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। इसके आधार पर सब-इंस्पेक्टर जयवीर और उनकी टीम ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपी कैंप पलवल थाना क्षेत्र निवासी पारस को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी के पास से 184 ग्राम हेरोइन, 6.10 ग्राम MDMA और 3,32,850 रुपये की नकदी बरामद हुई। बरामद ड्रग्स मध्यम मात्रा की श्रेणी में आते हैं, जिसके आधार पर थाना कैंप पलवल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरामद नकदी और ड्रग्स की भारी मात्रा से संकेत मिलता है कि पारस लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त था और यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है। एनसीबी ने आरोपी को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि तस्करी के नेटवर्क, मुख्य सप्लायरों और काले धन के स्रोत का पता लगाया जा सके। एनसीबी का लक्ष्य इस रैकेट को पूरी तरह ध्वस्त करना है।

एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह ने कहा, “नशे की जड़ों को उखाड़ना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।” एनसीबी ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करी की सूचना बिना डर के टोल-फ्री नंबर 1933, 90508-91508 या ऑनलाइन पोर्टल पर दें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More