श्रीनिवासपुरी में पुलिस का छापा, शराब तस्कर धराया, लाखों की अवैध शराब और कार जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने श्रीनिवासपुरी में एक शराब तस्कर करण (22) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उसके पास से 1550 अवैध शराब के पव्वे, 96 बीयर की बोतलें और परिवहन में इस्तेमाल वैगन आर कार जब्त की गई।

दक्षिण-पूर्व जिला के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 27 मई को जिले की एएटीएस को सूचना मिली कि श्रीनिवासपुरी में एक वैगन आर से अवैध शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। इंस्पेक्टर अजय दलाल के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र, योगेंद्र, एएसआई सुरेश, शरवन, सिपाही हिमांशु और साहिल की टीम ने साई पार्क के पास जाल बिछाया। जैसे ही करण और ड्राइवर विरेंद्र कार्टन उतारने लगे, पुलिस ने छापा मारा। विरेंद्र भाग निकला, लेकिन करण को दबोच लिया गया।

डीसीपी ने बताया कि करण (22) खिचड़ीपुर, कल्याणपुरी का रहने वाला है और उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जांच में 27 कार्टन देसी शराब, 8 कार्टन बीयर और 4 कार्टन अंग्रेजी शराब, कुल 39 कार्टन बरामद हुए। दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पूछताछ में करण ने बताया कि वह ड्राइवर विरेंद्र के साथ मिलकर संगीता नामक आपूर्तिकर्ता को शराब पहुंचाने जा रहा था। पुलिस फरार विरेंद्र और तस्करी नेटवर्क की जांच कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More