सेंट्रल दिल्ली में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, लुटेरे, स्नैचर और फरार अपराधी धराए, हथियार व लूट का माल बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई संगीन मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन, आईपीएस, के नेतृत्व में अनंद पर्वत, चांदनी महल, कमला मार्केट और एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीमें सक्रिय हुईं। इन कार्रवाइयों में अपहरण, स्नैचिंग, लूट, और हथियार से धमकी जैसे अपराधों में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, लूटा हुआ नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड की कॉपी, और एक देसी पिस्तौल सहित कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस की यह सक्रियता न केवल अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ा रही है।

अनंद पर्वत में अपहरण का फरार अपराधी पकड़ा गया

अनंद पर्वत थाना पुलिस ने अपहरण के एक पुराने मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी गुड्डू कुमार (30) को 17 सितंबर को नई बस्ती, अनंद पर्वत से गिरफ्तार किया। 2018 में दर्ज अपहरण के मामले में गुड्डू 8 मई 2019 से फरार था और कोर्ट द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। एसीपी पटेल नगर और थाना प्रभारी अनंद पर्वत की निगरानी में गठित टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल बोडु राम और कांस्टेबल रिंकु शामिल थे, ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह बार-बार बच निकलता था। आखिरकार, गुप्तचरों की सूचना पर उसे नई बस्ती में पकड़ा गया।

स्नैचिंग के लिए कुख्यात बदमाश धराया

18 अगस्त को अनंद पर्वत की गली नंबर 16, नई बस्ती में ₹1,000 की स्नैचिंग के मामले में फरार आरोपी अनंद परबत निवासी अमन उर्फ भांजा (22) को 18 सितंबर को गली नंबर 13 से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सह-आरोपी मनीष उर्फ नोनू को पहले ही 20 अगस्त को पकड़ा गया था, जिसके कब्जे से ₹500 बरामद हुए थे। थाना प्रभारी सुभाष चंद्रा की देखरेख में गठित टीम, जिसमें सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संजय और कांस्टेबल गिरधारी शामिल थे, ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं की मदद से अमन को पकड़ा। पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और चोरी जैसे अपराध करता था। मामले की जांच अभी जारी है।

चांदनी महल में लुटेरे की गिरफ्तारी, मोबाइल बरामद

चांदनी महल थाना और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने 14 सितंबर को चूरीवालान में मोबाइल लूट के मामले में हौज काजी निवासी विवेक (24) को 17 सितंबर को मंडोली से गिरफ्तार किया। विवेक ने पीड़ित के कमरे में घुसकर उसका मोबाइल फोन छीना और ब्लेड दिखाकर धमकाया था। एसीपी कमल शर्मा की देखरेख में गठित टीम, जिसमें सब-इंस्पेक्टर परमेंद्र कुमार, एएसआई बाल हुसैन, और स्पेशल स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर विजय, एएसआई प्रताप सहित अन्य शामिल थे, ने सीसीटीवी विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के जरिए विवेक को ट्रेस किया। पूछताछ के बाद लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया। विवेक का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया, जिसमें लूट और चोरी के तीन पुराने मामले शामिल हैं।

कमला मार्केट में दो लुटेरों पर कार्रवाई

17 सितंबर को चावड़ी बाजार में हुई ₹38,000 और आधार कार्ड की कॉपी की लूट के मामले में कमला मार्केट थाना पुलिस ने दो आरोपियों, नबी करीम निवासी सोनू (34) और अक्षय उर्फ टेढ़ा (26) को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी और एसीपी कमला मार्केट की निगरानी में गठित टीम, जिसमें एएसआई रविंदर, हेड कांस्टेबल अंकुश कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे, ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं की मदद से पहले सोनू को पकड़ा, जिसके पास से ₹15,000 और आधार कार्ड की कॉपी बरामद हुई। बाद में सोनू की निशानदेही पर अक्षय को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से ₹23,000 बरामद हुए। दोनों ने नशे की लत और व्यक्तिगत खर्चों के लिए अपराध करने की बात कबूली। अक्षय का एक पुराना स्नैचिंग का मामला भी सामने आया।

हथियार से धमकी और फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

17 सितंबर की रात को मोहल्ला निहारियान में हथियार से धमकी और हवाई फायरिंग के मामले में कमला मार्केट थाना पुलिस ने मोहल्ला निहारियान निवासी मोहम्मद अनीस उर्फ जीशान (36) को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी और एसीपी कमला मार्केट की देखरेख में गठित टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल अमित शामिल थे, ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अनीस को धर दबोचा। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक इस्तेमाल की गई कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अनीस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उसने नशे में पीड़ित को धमकाया और हवा में गोली चलाई।

एंटी-नारकोटिक्स सेल की बड़ी सफलता

एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 19 सितंबर को रूपाली एनक्लेव, घेवरा में एक अन्य उद्घोषित अपराधी बेगूसराय, बिहार निवासी दीपक (22) को गिरफ्तार किया। दीपक 2019 के एक अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मामले में 15 मार्च 2022 से फरार था। इंस्पेक्टर आशीष के. दुबे और एसीपी ऑपरेशंस सुलेखा जागरवार की निगरानी में गठित टीम, जिसमें एएसआई सुनील, हेड कांस्टेबल मनीष, हेड कांस्टेबल अनुज और महिला कांस्टेबल जानकी शामिल थे, ने मैनुअल और तकनीकी निगरानी के जरिए दीपक को पकड़ा।

पुलिस की रणनीति और भविष्य की योजना

इन सभी कार्रवाइयों में पुलिस ने आधुनिक तकनीकों जैसे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी, और गुप्तचरों की सूचनाओं का सहारा लिया। डीसीपी निधिन वाल्सन ने कहा कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की यह सक्रियता न केवल अपराधियों में डर पैदा कर रही है, बल्कि दिल्ली की जनता में भी सुरक्षा का भरोसा जगा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More