एनडीएमसी ने शुरू की दो जनहितकारी योजनाएं, गोल मार्केट में सबवे और जन्म प्रमाण पत्र की नई पहल

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जनसुविधा को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने भाई वीर सिंह मार्ग पर गोल मार्केट संग्रहालय के निकट एक सबवे का शिलान्यास किया। साथ ही, माताओं को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नवजात के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की अनूठी पहल की शुरुआत राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से की।

सुरक्षित और आधुनिक होगा गोल मार्केट संग्रहालय का रास्ता

एनडीएमसी अध्यक्ष ने बताया कि गोल मार्केट भवन को राष्ट्रीय महत्व के संग्रहालय के रूप में पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके लिए 40 मीटर लंबा, 3.5 मीटर चौड़ा और 3 मीटर ऊँचा सबवे बनाया जाएगा, जिसमें दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। इसकी लागत 1.90 करोड़ रुपये है और इसे चार महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। संग्रहालय की पूरी परियोजना 21.67 करोड़ रुपये की लागत से फरवरी 2026 तक तैयार होगी। यह सबवे नागरिकों, पर्यटकों और छात्रों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा।

जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया अब और आसान

सार्वजनिक सेवा को और सुगम बनाने के लिए एनडीएमसी ने आरएमएल अस्पताल और अटल बिहारी आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत माता-पिता को माँ के अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही नवजात का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा। भारत के महापंजीयक कार्यालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप शुरू की गई यह पहल कागजी कार्रवाई को कम करेगी और प्रक्रिया को सरल बनाएगी। इस मौके पर आरएमएल अस्पताल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में एनडीएमसी अध्यक्ष, अटल बिहारी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. (प्रो.) अशोक कुमार, आरएमएल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि यह पहल नागरिकों की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह सेवा पखवाड़ा के तहत शुरू की गई योजनाएं जनता के लिए एनडीएमसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More