सैदुलाजाब में एमसीडी की ‘स्वच्छता ही सेवा’ रैली, 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के दक्षिणी जोन ने ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत सैदुलाजाब में ‘स्वच्छता ही सेवा’ रैली का आयोजन कर स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा दिया। गुरुवार को साकेत मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई यह रैली पर्यावरण कॉम्प्लेक्स के पास समाप्त हुई, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों, खासकर स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा दिल्ली हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़े’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और एमसीडी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “सामूहिक प्रयासों से ही हम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।”

रैली में विधायक करतार सिंह तंवर, दक्षिणी जोन अध्यक्ष उमेद सिंह और उपायुक्त दिलखुश मीणा मौजूद रहे। इस दौरान महरौली-बदरपुर रोड पर कूड़ा उठाने, सामुदायिक शौचालयों की सफाई और वृक्षारोपण पर जोर दिया गया। कूड़ा संग्रहण के लिए लोडर और मशीनें तैनात की गईं। प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कपड़े के थैले और पौधे दिए गए ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।

कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, स्वयंसेवकों, आरडब्ल्यूए सदस्यों और एमसीडी अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह अभियान सेवा पखवाड़ के तहत जनहितैषी कार्यक्रमों की कड़ी का हिस्सा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More