फरीदाबाद में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा,452 शिकायतें निपटाईं, 32 गिरफ्तार, 27 लाख से ज्यादा बरामद

फरीदाबाद: साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक सप्ताह में जबरदस्त कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में साइबर थानों की टीमों ने 10 मामलों का निस्तारण कर 32 साइबर अपराधियों को दबोच लिया। इस दौरान 27 लाख 69 हजार 249 रुपये बरामद किए गए, जबकि 452 शिकायतों का समाधान कर 4 लाख 25 हजार 979 रुपये रिकवर हुए। साथ ही 11 लाख 43 हजार 970 रुपये के खातों को फ्रीज कराया गया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 6 से 12 सितंबर तक चली इस मुहिम में गिरफ्तार अपराधियों में शिवराम, सीताराम चौधरी, अशोक यादव, प्रवीन चौधरी, सरफराज, खालिद, राशिद, गौरव कुमार, पवन कुमार, हरिश वर्मा, मुजफ्फर हुसैन, विकास सिंह, प्रकाश चौधरी, रामप्रीत सिंह, पियूष, एलिस नजमुदीन हिरानी, शाहरुख, जुबैर, मौसम, कुनाल, रेणु, आकाश कुमार, सुनील, अजय गुर्जर, राजेश मेघवाल, सुरज कुमार, सोनू, चंदवीर सिंह, अमन शाह, शहनवाज अहमद, आशीष कुमार और आकिब खान शामिल हैं। ये अपराधी निवेश के नाम पर लालच देकर लोगों को ठग रहे थे।

प्रवक्ता ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि साइबर ठगी के ज्यादातर मामले लालच, डर या जागरूकता की कमी से होते हैं। अपराधी पहले छोटा मुनाफा देकर भरोसा जीतते हैं, फिर पूरी पूंजी हड़प लेते हैं। सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी निवेश लिंक को न खोलें। फरीदाबाद पुलिस ने अपील की है कि ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More