धौला कुआं में BMW ने मारी बाइक को टक्कर: मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के डिप्टी सेक्रेटरी की दर्दनाक मौत, उनकी पत्नी व ड्राइवर दंपति भी घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के रिंग रोड पर रविवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर एक लग्जरी BMW कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें फाइनेंस मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में नवजोत की पत्नी और BMW सवार महिला ड्राइवर व उसके पति भी घायल हो गए। यह हादसा इतना भयावह था कि BMW कार सड़क पर पलट गई, जबकि मोटरसाइकिल मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास डिवाइडर के समीप खड़ी मिली। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और क्राइम टीम व FSL की टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

दोपहर करीब 1 बजे धौला कुआं के पास रिंग रोड पर हादसा हुआ। दिल्ली पुलिस को घटना के तुरंत बाद तीन पीसीआर कॉल्स मिलीं, जिनमें ट्रैफिक जाम की शिकायत की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक BMW X5 कार सड़क पर साइड में पड़ी हुई है और पास ही एक मोटरसाइकिल खड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि BMW कार एक महिला चला रही थी, जो तेज रफ्तार में थी। अचानक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार नवजोत सिंह (50 वर्षीय, डिप्टी सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस) और उनकी पत्नी उर्मिला (48) बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे के बाद BMW सवार महिला और उसके पति ने घायलों को एक टैक्सी में लादकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्य से वे दुर्गा विहार स्थित एक अस्पताल ले गए, जो हादसे वाली जगह से करीब 22 किलोमीटर दूर था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता तो नवजोत की जान बच सकती थी। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक मरीज की मौत हो चुकी है और दूसरा घायल है। नवजोत सिंह हरि नगर, दिल्ली के निवासी थे और वे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार दंपति का वाहन बाएं ओर खड़ी एक बस से भी टकराया, जिससे चोटें और गंभीर हो गईं।

BMW कार में सवार महिला ड्राइवर और उसके पति भी हादसे में घायल हो गए। दोनों को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि महिला ड्राइवर की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की स्पीड काफी तेज थी। एकप्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मैंने देखा कि BMW अचानक बाइक से टकराई और फिर पलट गई। ड्राइवर दंपति ने तुरंत घायलों को टैक्सी में डाला और भागे, लेकिन अस्पताल दूर होने से देरी हुई।”

दिल्ली पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाया गया, जो सड़क पर पड़े निशानों, ब्रेक मार्क्स और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304A और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

नवजोत सिंह के बेटे ने अस्पताल से बातचीत में गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता बाइक पर धौला कुआं से गुजर रहे थे। BMW ने उन्हें टक्कर मारी। अगर नजदीकी अस्पताल ले जाते तो पापा बच सकते थे। हम न्याय की मांग करते हैं।” नवजोत सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वे एक सम्मानित सरकारी अधिकारी थे और परिवार का इकलौता कमाने वाले थे। हादसे से इलाके में सन्नाटा छा गया है।

हादसे के कारण धौला कुआं से दिल्ली कैंट की ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जो कई घंटों तक चला। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन किए और वाहनों को वैकल्पिक रूट पर भेजा। यह हादसा दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरे को फिर से उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिंग रोड जैसे हाईवे पर स्पीड लिमिट सख्ती से लागू होनी चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More