ऊंटों पर लदकर फरीदाबाद से स्मगलिंग होती थी शराब, दक्षिण जिले की एएटीएस ने तोड़ा जाल, 42 कार्टन शराब समेत 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक अजीबोगरीब लेकिन साहसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है। दिल्ली के दक्षिण जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने जंगल मार्ग से ऊंटों पर लदी शराब के तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुरुवार रात को टीम ने सांगम विहार के जंगल क्षेत्र में छापा मार कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। 42 कार्टन अवैध शराब के 1,990 क्वार्टर, 24 बीयर की बोतलें और तस्करी में इस्तेमाल किए जा तीन ऊंट बरामद किया हैं, आरोपियों की पहचान विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ के रूप में हुई हैं। उन पर दिल्ली एक्साइज एक्ट और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर ऊंटों को पशु कल्याण एजेंसियों को सौंपा जा रहा है।

 दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अंतरराज्यीय सीमाओं पर शराब तस्करी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एएटीएस ने स्थानीय खुफिया तंत्र मजबूत किया था। जंगल इलाकों में विशेष निगरानी और बीट पैट्रोलिंग तेज कर दी गई। गुरुवार शाम को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली कि सांगम विहार के जंगल से होकर फरीदाबाद से दिल्ली शराब की खेप लाई जा रही है। इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एसीपी ऑपरेशंस की देखरेख में हेड कांस्टेबल जोगिंदर, हेड कांस्टेबल कृष्ण, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र, हेड कांस्टेबल कमल प्रकाश और कांस्टेबल देवेंद्र की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने जंगल में जाल बिछाया और जल्द ही ऊंटों पर सवार होकर आते आरोपियों को देख लिया। तुरंत कार्रवाई कर उन्हें घेर लिया गया। ऊंटों की पीठ पर लादे 42 कार्टन शराब और 24 बीयर बोतलें बरामद हुईं। सभी पांचों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पारंपरिक सड़क मार्गों पर पुलिस की सख्ती से बचने के लिए उन्होंने जंगल के रास्ते और ऊंटों का सहारा लिया। ऊंटों की धीमी चाल से स्थानीय इलाके में घुलमिल जाना आसान था, जिससे चेकपोस्ट और गश्त से बचना संभव हो जाता।

गिरफ्तार आरोपियों में विनोद भड़ाना (48) और सुनील भड़ाना (38) फरीदाबाद के पच्छो ला मोहल्ला, अनंगपुर के रहने वाले हैं। सुनील के खिलाफ पहले भी गोविंद पुरी थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 33ए एफआईआर दर्ज है। राहुल (22) और अजय (25) दिल्ली के सांगम विहार के निवासी हैं। राहुल के खिलाफ नेब सराय थाने में तीन एफआईआर और मैदान गढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज हैं। अजय पर 11 मामले दर्ज हैं, जो नेब सराय, क्राइम और लाजपत नगर थानों से जुड़े हैं। सौरभ (26) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भेंटा गांव का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ जारी है। सप्लाई चेन का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है, स्रोत और ग्राहकों की पहचान हो रही है। अन्य संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की जा रही है और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More