ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप से ऑर्डर लेते थे अफ्रीकी तस्कर, 70 लाख की ड्रग्स समेत दो ड्रग डीलर धराए

नई दिल्ली: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। दो अफ्रीकी नागरिकों- बेंजामिन इजुचुक्वु उर्फ जॉन ओबी (43, नाइजीरिया) और कूलीबाली मारियम (29, कोट डी’इवोइर)- को अवैध कोकीन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। छापे में 355 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी छतरपुर स्थित एक फ्लैट में रहते थे और दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करते थे।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 10 सितंबर को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली कि दो अफ्रीकी नागरिक छतरपुर में एक फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर रहते हुए कोकीन की तस्करी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के नेतृत्व में एसीपी ऑपरेशंस अरविंद कुमार की निगरानी में टीम गठित की गई। इसमें एसआई मनीष फोगत, एसआई नवीन गुर्जर, एएसआई विनीत, एचसी अक्षय, एचसी राकेश, एचसी दिनेश कुमार, एचसी यशपाल, एचसी अखिलेश, कांस्टेबल अशोक, सीटी मूलचंद, सीटी योगेंद्र, सीटी खोइचुंग बी. एइमोल, सीटी महेंद्र और महिला कांस्टेबल शीतल शामिल थे। टीम ने चहतपुर में घेराबंदी कर छापा मारा। तलाशी में 355 ग्राम कोकीन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और पैकेजिंग सामग्री बरामद हुई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

 व्हाट्सएप से ऑर्डर, यूपीआई से पैसे विदेश

पूछताछ में बेंजामिन ने खुलासा किया कि वह 2021 से द्वारका में रहने वाले एक अन्य अफ्रीकी नागरिक जोसेफ से संपर्क में था। जोसेफ से आठ हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से कोकीन खरीदता था और सहयोगी मारियम की मदद से छतरपुर व आसपास के इलाकों में दस हजार रुपये प्रति ग्राम बेचता था। हाल ही में उसने 600 ग्राम कोकीन खरीदी थी, जिसमें से करीब 250 ग्राम बिक चुकी थी। बाकी 355 ग्राम छापे में जब्त हो गई। आरोपी मोबाइल ऐप्स जैसे जेनिथ और यूपीआई से जुड़े खातों का इस्तेमाल कर ड्रग मनी को अपने देश भेजते थे। खरीदार व्हाट्सएप पर ऑर्डर देते, फिर बेंजामिन लोकेशन शेयर करता। पैकेट डिलीवरी मारियम करती, जबकि भुगतान छोटी दुकानों पर यूपीआई से करवाकर बाद में नकद इकट्ठा करता, ताकि मनी ट्रेल छिप जाए। मोबाइल फोन से मिले डेटा और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी है।

गिरफ्तार बेंजामिन इजुचुक्वु ओकेके का पुत्र है, जो 2018 में भारत आया। दिल्ली-एनसीआर में ड्रग सप्लाईर से जुड़कर तस्कर बन गया। कूलीबाली मारियम इमादे की पुत्री है और चहतपुर के उसी फ्लैट में रहती थी। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई हो रही है। आगे जांच से स्रोत और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More