दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर पुलिस का शिकंजा, तीन नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़कर डिटेंशन सेंटर भेजा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विदेशी नागरिकों के अवैध ठहराव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, तो आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कमर कस ली है। गुरुवार को निहाल विहार थाने की टीम ने निलोठी एक्सटेंशन इलाके में दबिश देकर तीन नाइजीरियाई नागरिकों को दबोच लिया। वीजा की मियाद खत्म होने के बावजूद दिल्ली में रह रहे इन तीनों को अब डिपोर्टेशन का सामना करना पड़ेगा। मामला इतना संवेदनशील है कि मकान मालिक पर भी शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है।

आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई 10 सितंबर की शाम को चंदर विहार क्षेत्र में हुई। निहाल विहार थाने की पेट्रोलिंग टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल सलेंदर, जगपाल, गजानंद, जय प्रकाश और महिला कांस्टेबल आरती शामिल थे, रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी एक टिपऑफ मिला कि ‘जिन्नी प्रॉपर्टी’ में कुछ विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं। खबर पाते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही पुलिस नजर आई, तीनों संदिग्ध भागने लगे। सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और उन्हें बरामद कर लिया।

पूछताछ में तीनों ने अपना नाम इब्राहिम, अवोव्ड विक्टर और इफेओलुवा डेविड बताया। ये सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं। जब उनसे पासपोर्ट और वीजा मांगे गए, तो वे कुछ नहीं दिखा सके। जिद करने पर कबूल लिया कि उनके वीजा एक्सपायर हो चुके हैं। वेरिफिकेशन से पुष्टि हुई कि ये सभी विदेशी एक्ट, 1946 की धारा 14(सी) के तहत अवैध रूप से रह रहे थे। कोई वैध कारण भी नहीं बता सके।

पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है, जो अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को शरण दे रहा था। तीनों को तुरंत थाने लाया गया और फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के साथ मिलकर डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी। फिलहाल इब्राहिम, अवोव्ड विक्टर और इफेओलुवा डेविड को नरेला के लंपुर स्थित सेवा सदन डिटेंशन सेंटर में बंद कर दिया गया है।

डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया, “राजधानी में अनधिकृत विदेशी उपस्थिति को लेकर हमारी मुहिम तेज है। इंटेलिजेंस आधारित पेट्रोलिंग, फील्ड वेरिफिकेशन और प्रिवेंटिव एक्शन से अवैध प्रवेश रोकने का प्रयास जारी है। स्थानीय सुरक्षा और इमिग्रेशन लॉ का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने कहा कि इलाके में और संदिग्धों की तलाश जारी है, जल्द ही और कार्रवाई होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More