दिल्ली भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर

नई दिल्ली: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक विशेष ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित करने की घोषणा की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे।

सचदेवा ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने के मुद्दे पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, “आप को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का अधिकार नहीं है। दिल्ली ने देखा है कि कैसे दुर्गा पूजा और छठ समितियों को अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाने के लिए दबाव डाला गया और न मानने पर धमकी दी गई।”

बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान

सचदेवा ने बताया कि भाजपा का सेवा भाव निरंतर जारी है। हाल ही में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 52 ट्रक राहत सामग्री भेजी गई। इसके अतिरिक्त, दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने महज दो दिनों में मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे सीलमपुर, जाफराबाद, बल्लीमारन और मटिया महल से कपड़े, बर्तन, चादरें, छोटे गैस सिलेंडर जैसी आवश्यक सामग्री एकत्र की। अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की सामग्री, जिसमें प्रेशर कुकर, सिलेंडर, चप्पल और कंबल शामिल हैं, स्थानीय नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की मदद से जुटाई गई है। यह सामग्री जल्द ही जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More