यमुना विहार में पिज्जा हट पर आग लगी, एसी कंप्रेसर फटा; 3 कर्मचारी समेत 5 को चोट, जीटीबी में इलाज के बाद डिस्चार्ज

नई दिल्ली: दिल्ली के यमुना विहार इलाके में शनिवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। सी-ब्लॉक स्थित पिज्जा हट आउटलेट पर एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक धमाका हो गया, जिससे आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस ब्लास्ट में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन पिज्जा हट के कर्मचारी और दो आम नागरिक शामिल हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग को बुझा दिया। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और सभी को उसी रात छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भेजकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8:55 बजे कॉल मिली थी। आउटलेट शॉप नंबर सी3/59ए-सी3 एंड 60ए, ग्राउंड फ्लोर, सर्विस लेन, सी-ब्लॉक, यमुना विहार में स्थित है। यह एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर हिस्सा है, जिसमें बेसमेंट और ऊपरी दो मंजिलें भी हैं। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि धुआं पूरे बिल्डिंग में फैल गया, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ी तबाही नहीं हुई। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, “कॉल मिलते ही हमारी टीमें रवाना हो गईं। आग को जल्दी काबू कर लिया गया, लेकिन एसी कंप्रेसर की वजह से ऐसा हादसा हुआ।” घायलों में मामूली जलन और धमाके के असर से चोटें आई हैं, कोई जानलेवा चोट नहीं बताई जा रही। पुलिस ने बताया कि भजनपुरा ने आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

यह घटना दिल्ली में बढ़ते एसी ब्लास्ट के सिलसिले का हिस्सा लग रही है। मॉनसून के दौरान नमी और गर्मी के कारण एसी पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे कंप्रेसर में गैस लीक या शॉर्ट सर्किट हो जाता है। हाल ही में फरीदाबाद में एक परिवार के तीन सदस्यों की एसी ब्लास्ट से मौत हो चुकी है, जबकि गुड़गांव और शिमला में भी इसी तरह के हादसे हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि एसी की नियमित सर्विसिंग और क्वालिटी गैस का इस्तेमाल न करने से ऐसे खतरे बढ़ जाते हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 150 से ज्यादा एसी से जुड़े हादसे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से कई व्यावसायिक स्थानों पर हुए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More