करोल बाग में कूरियर ड्राइवर की करतूत, 30 लाख के फोन चुराकर कचरे से बदले, 376 मोबाइल फोन बरामद,4 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग थाना पुलिस ने एक कूरियर पार्सल चोरी के मामले को 18 घंटे के भीतर सुलझाकर 376 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। चोरी की गई 385 मोबाइल फोनों की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 6 सितंबर को करोल बाग थाने में एक ई-एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें बिहार के सीवान के एक मोबाइल व्यापारी ने शिकायत की कि उनके द्वारा दिल्ली के करोल बाग से मंगाए गए 385 नए मोबाइल फोन के चार पार्सल में फोन की जगह कार्डबोर्ड और कचरा भरा हुआ था। व्यापारी ने बताया कि उसने 31 अगस्त 2025 को बीएचआर कूरियर सर्विस के जरिए यह खेप बुक की थी, जिसे कूरियर ड्राइवर अभिषेक सिंह ने एक ई-रिक्शा में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए लिया था। लेकिन सीवान पहुंचने पर पार्सल में मोबाइल की जगह कचरा निकला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए करोल बाग थाने की एक विशेष टीम गठित की गई, इस टीम ने इंस्पेक्टर साकेत कुमार और एसीपी अशीष कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया। 6 सितंबर को मिली एक सूचना के आधार पर ब्याडनपुरा में छापेमारी कर दो सगे भाइयों, विकास सिंह तोमर (22) और अभिषेक सिंह (27), को गिरफ्तार किया गया। उनके ठिकाने से 376 मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल हुआ एक ई-रिक्शा बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि वह करोल बाग में ई-रिक्शा चालक है, जबकि उसका बड़ा भाई अभिषेक बीएचआर कूरियर में ड्राइवर था। आर्थिक तंगी के चलते विकास ने अपने दोस्त किशन चौहान (20) के साथ मिलकर यह साजिश रची। उन्होंने चार नकली पार्सल तैयार किए, जिनमें कचरा भरा था। 31 अगस्त को झंडेवालान के पास अभिषेक की गाड़ी को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर असली पार्सल को नकली से बदल दिया गया। चोरी किए गए पार्सल को विकास और किशन ने अपने ठिकाने पर ले जाकर छह बक्सों में पैक किया। इनमें से 9 फोन किशन ले गया, जबकि बाकी 376 फोन बरामद कर लिए गए।

8 सितंबर को पुलिस ने अशोका पहाड़ी, झंडेवालान में छापेमारी कर किशन चौहान और उसके साथी चेतन झा (28) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब बाकी चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More