डीटीसी बसों से चोरी, बांग्लादेश तक तस्करी, दिल्ली पुलिस ने तोड़ा नेटवर्क, 8 को दबोचा, 294 फोन बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी और छीने गए मोबाइल फोनों को बांग्लादेश तस्करी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में लगभग 50 लाख रुपये के 294 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से 45 फोन विभिन्न एफआईआर और 30 फोन लॉस्ट रिपोर्ट से जुड़े हैं। यह गिरोह दिल्ली में डीटीसी बसों से चोरी और छिनतई कर मोबाइलों को कोलकाता के रास्ते भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से तस्करी करता था।

दक्षिणी जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि एमजी-एमबी रोड पर डीटीसी बसों में चोरी करने वाले गिरोह मौजूद है। स्पेशल स्टाफ की टीम ने जाल बिछाकर चार आरोपियों दिनेश उर्फ हड्डल (52 वर्ष), रिजवान उर्फ कमांडो (38 वर्ष), रवि (30 वर्ष) और अजय (41 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 38 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि ये फोन राहुल उर्फ विचित्र पुरी को दिए जा रहे थे। 7 अगस्त को विचित्र पुरी उर्फ अंकित उर्फ राहुल (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक एप्पल आईफोन समेत 5 मोबाइल बरामद हुआ। उसने मोहम्मद मोजाहिर उर्फ समीर का नाम उजागर किया, जो चोरी के फोन कोलकाता भेजता था।

एसीपी ऑपरेशंस अरविंद कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई मनीषीश, एचसी राजेश, एचसी अखिलेश, एचसी यशपाल, एचसी पंकज, एचसी कृष्ण, एचसी नरेंद्र और कॉन्स्टेबल महेंद्र शामिल थे। तकनीकी निगरानी से पता चला कि संगम विहार निवासी मोहम्मद मोजाहिर उर्फ समीर (36 वर्ष) चोरी के फोन कोलकाता भेज रहा था, जहां नदिया, कोलकाता निवासी मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू उर्फ राहुल (50 वर्ष) उन्हें प्राप्त करता था।

21 अगस्त को एक टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर खालिद को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 मोबाइल बरामद किए, जिनमें से 4-5 फोन दक्षिणी जिला के चोरी और छिनतई के मामलों से जुड़े थे। खालिद के फोन में बांग्लादेशी नागरिकों के संपर्क और रिश्तेदारों की जानकारी मिली। उसे कोलकाता की अदालत में पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की गई।

जांच में पता चला कि मोजाहिर और संगम विहार निवासी उसका साथी शिवम कुमार झा (22 वर्ष) महीने में चार बार राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता जाते थे। 23 अगस्त को दिल्ली में दोनों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 75 मोबाइल फोन बरामद हुए। डिजिटल विश्लेषण से खालिद के फोन में तीन सक्रिय बांग्लादेशी व्हाट्सएप नंबर मिले, जिनके जरिए फोन तस्करी की जा रही थी। अब तक खालिद को मोजाहिर से करीब 1000 फोन मिले हैं।

डीसीपी ने बताया कि कुल 294 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से 194 इस गिरोह से और 100 सीईआईआर पोर्टल के जरिए प्राप्त हुए। 45 फोन एफआईआर और 30 लॉस्ट रिपोर्ट से जुड़े हैं, शेष की जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More