फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव मदरी आल्हा का कार्यक्रम था। तार लेकर छत में चढ़ा हुआ युवक तार नीचे लटका रहा था। काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मदरी निवासी 19 वर्षीय आलोक साहू पुत्र कमलेश साहू गांव के ही आटा चक्की में काम करता था। अचानक करंट की चपेट में आ गया। इससे वह छत में ही गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कुछ लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.