‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को दक्षिण दिल्ली में समर्थन, आरडब्ल्यूए ने पास किया प्रस्ताव, सांसद बिधूड़ी ने बताया ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को देश के लिए क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि यह फैसला केवल वही नेता ले सकता है जिसमें मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति हो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की सराहना की और कहा कि पूरा देश इस निर्णय के साथ है।

महरौली में रविवार को आयोजित एक संगोष्ठी में 50 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लागू करने की मांग की गई। संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली भाजपा की ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ समिति के अध्यक्ष और विधायक गजेंद्र यादव ने किया।

बिधूड़ी ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से देश का भारी आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में नगर निगम, लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर करोड़ों रुपये खर्च हुए। अकेले लोकसभा चुनावों पर देश भर में 1.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च आया। यदि सभी चुनाव एक साथ होते तो यह खर्च काफी हद तक बचाया जा सकता था।

उन्होंने आगे कहा, “हर साल देश के किसी न किसी हिस्से में विधानसभा चुनाव होते हैं, जिसके बाद लोकसभा चुनाव आते हैं। इस निरंतर चुनावी चक्र से आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुक जाते हैं। नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं, जिससे रचनात्मक कार्यों के लिए समय कम बचता है। स्कूलों में मतदान केंद्र बनने से परीक्षाओं में भी व्यवधान आता है। इन सभी समस्याओं का समाधान एक साथ चुनाव है।”

संगोष्ठी में मौजूद आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने इस विचार का पूर्ण समर्थन किया और भाजपा के इस अभियान को बल देने के लिए प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव ने भी ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लाभों पर अपने विचार रखे और इसे चुनावी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More