राज ठाकरे पर निशिकांत दुबे ने फिर साधा निशाना, 2007 का विकिलीक्स पोस्ट भी किया शेयर

राष्ट्रीय जजमेंट

हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की। राज्य में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। दुबे ने कहा कि राज ठाकरे का एकमात्र उद्देश्य गुंडागर्दी है, जिसे मनसे प्रमुख नगर निगम चुनाव हारने के डर से करते हैं। एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा नेता ने विकिपीडिया का हवाला दिया और बिहार के एक छात्र पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा 2007 में की गई हिंसा की घटना की जानकारी वाले एक पेज की तस्वीर साझा की।निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि यह 2007 का विकिलीक्स है। राज ठाकरे को जनता का समर्थन नहीं मिलता तो गुंडे को आगे करते है यानि गुंडागर्दी ही उसका मकसद है जो आनेवाले मुम्बई महानगर पालिका के चुनाव में हारने के डर से चुनाव के ऐन पहले करते है। मेरा विरोध ठाकरे की गुंडागर्दी से है और सहनशीलता की सीमाएं ख़त्म हो गई है। उन्होंने आगे लिखा कि मराठा समाज हमेशा आदरणीय है, देश हम सबका है। मैं जहॉं से सांसद हूँ वहाँ से मराठा मधुलिमए जी लगातार 3 बार सांसद रहे। इंदिरा गांधी जी के विरोध में हमने मराठा को लोकसभा जिताया। ठाकरे होश में आओ, अपनी लड़ाई को मराठा मत बनाओ, मुम्बई के विकास में हमारा भी योगदान है और रहेगा।पुलिस ने शनिवार को बताया कि वर्ली में उद्यमी सुशील केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में एमएसएन के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 223, 189(2), 189(3), 190, 191(2), 191(3) और 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज ठाकरे द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए विवादित निर्देश पर दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर आप हिंदी बोलने वालों को पीटने की हिम्मत रखते हैं, तो उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटें। अगर आप इतने ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएँ – बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आएँ। ‘तुमको पटक पटक के मारेंगे’…।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More