केजरीवाल ने कितने झुग्गीवालों को मकान दिए? 50 हजार मकान पड़े-पड़े खंडहर हो गए, अब हो रहा जीर्णोद्धार : बिधूड़ी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की जंतर-मंतर रैली को अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति का असफल प्रयास करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का जो वादा किया था, उसे वे पूरा कर रहे हैं। इसके तहत हजारों पक्के फ्लैट बनाकर झुग्गीवासियों को दिए जा चुके हैं, जबकि आप के 11 साल के शासन में एक भी झुग्गीवाले को मकान नहीं मिला।

बिधूड़ी ने कहा कि पांच महीने पहले दिल्ली की जनता द्वारा नकारे गए केजरीवाल फिर से झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि केजरीवाल को यह बताना होगा कि उनके शासनकाल में कितने झुग्गीवासियों को मकान दिए गए। सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार की मदद से दिल्ली में 50 हजार से अधिक फ्लैट तैयार थे, लेकिन आप सरकार यह तय नहीं कर पाई कि इनके पात्र कौन हैं। नतीजतन, ये फ्लैट खंडहर में तब्दील हो गए। अब दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद इन फ्लैटों के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए हैं, और इन्हें गरीबों के रहने लायक बनाया जा रहा है।

बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत कालकाजी, जेलरवाला बाग, और कठपुतली कॉलोनी में करीब दस हजार मकान सभी सुविधाओं के साथ झुग्गीवासियों को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा, कालकाजी एक्सटेंशन, कुसुमपुर पहाड़ी, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, इंदिरा कल्याण विहार, हैदरपुर, पूठकलां, सेक्टर-18 और 19 रोहिणी, तथा दिलशाद गार्डन में मकान निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है।

बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल झुग्गीवासियों के बीच जाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उन पर भरोसा नहीं करती। हाल ही में दिल्ली में कुछ झुग्गियां अदालती आदेशों के कारण हटाई गईं, और पात्र झुग्गीवासियों को इसके बदले मकान दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में भी अदालती आदेशों के कारण झुग्गियां हटाई गईं, लेकिन किसी भी झुग्गीवाले को मकान नहीं मिला। अब केजरीवाल घड़ियाली आंसू बहाकर झूठी हमदर्दी दिखा रहे हैं।

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता ने केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर अपनी राय स्पष्ट कर दी है। अब उनकी छटपटाहट और झुग्गीवासियों को बरगलाने की कोशिश नाकाम रहेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More