मुख्यमंत्री ने लिया आयुष विवि में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जुलाई को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। पिपरी में बने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एक जुलाई को करेंगी।

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस विश्वविद्यालय परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया, स्थलीय निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से पूरे परिसर को देखने के बाद हेलीपैड पर उतरते ही सबसे पहले पंडाल की तरफ रुख किया।

इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी और आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति उन्हें समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी देते रहे। उन्होंने कुलपति और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे राष्ट्रपति के अवलोकन के लिए आयुष विश्वविद्यालय का एक मॉडल भी बनवाएं।

इसमें अकादमिक भवन, ओपीडी, आईपीडी, ओटी, पंचकर्म केंद्र आदि सभी क्षेत्र और विशेषताएं प्रदर्शित की जाएं। इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी सहित प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण आदि विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More