बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने लोकसभा चुनाव पर किया ट्वीट, लिखा- डराने वालों को सजा देने का समय आ गया है
नई दिल्ली। स्वरा भास्कर, कमाल आर खान और शबाना आजमी लगातार अपने विचार ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर और टेलीविजन पर्सनेलिटी प्रीतिश नंदी ने भी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर ट्वीट किया है।
प्रीतिश नंदी ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि डरना बंद करें और अपने वोट का सही इस्तेमाल करके डराने वालों को सजा दें. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं और पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है।
बॉलीवुड प्रोड्यूसर और टेलीविजन पर्सनेलिटी प्रीतिश नंदी ने ट्वीट किया हैः ‘चुनाव आ चुके हैं. अब डरना बंद करिए और सही फैसला लीजिए. बहादुर बनें. ईमानदार बनें. उन्हें सजा देने का समय आ गया है जिन्होंने आपको डराया है. दोबारा से आजाद रहना सीखें. वह भारतीय बनें जो आप बनना चाहते हैं।
वह न बनें जो बनने के लिए वह आपको आतंकित कर रहे हैं.’ इस तरह प्रीतिश नंदी ने मौजूदा माहौल पर भी टिप्पणी की है, और मतदाताओं से अपनी मर्जी और बिना किसी डर के वोट देने का आग्रह किया है।
The elections are here. Now stop being fearful and take the right call. Be brave. Be honest. Punish those who made you afraid. Learn, learn to be free again. Be the Indian you want to be. Not the one they’re terrorising you to be.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) April 1, 2019