Eknath Shinde जुबान के एकदम पक्के हैं, Pahalgam में मारे गये Syed Adil Hussain के पारिवारिक मकान के पुनर्निर्माण का वादा निभाया

राष्ट्रीय जजमेंट

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार जो जुबान दे दी उस पर वह हमेशा खरे उतरते हैं। यही नहीं, वह महाराष्ट्र के लोगों की तो मदद करते ही हैं साथ ही देश के अन्य भागों में भी जरूरतमंदों की मदद करने से नहीं हिचकते। हम आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की जान बचाते हुए शहीद हुए सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने वाले एकनाथ शिंदे अब उसके पारिवारिक मकान का पुनर्निर्माण भी करवा रहे हैं। हम आपको याद दिला दें कि 20 वर्षीय सैयद आदिल हुसैन शाह, जो एक घोड़ा सवारी (पोनी राइड) ऑपरेटर थे, वह 22 अप्रैल को हुए हमले में एकमात्र स्थानीय व्यक्ति थे जो पर्यटकों को बचाते हुए मारे गये। आदिल ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाने की कोशिश की थी और एक आतंकवादी से राइफल छीनने की कोशिश भी की। इस दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी।

हम आपको याद दिला दें कि इस हमले के बाद एकनाथ शिंदे 23 अप्रैल को श्रीनगर पहुँच गये थे और वहां फंसे हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों की मदद कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने आदिल हुसैन शाह के साहस से प्रभावित होकर उनके परिवार को मदद देने का निर्णय लिया था। उस समय उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम जाकर आदिल के परिवार को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा था। बाद में डिप्टी सीएम शिंदे ने वीडियो कॉल के माध्यम से आदिल के परिवार से बात कर संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया था कि सरकार और समाज उनके साथ हैं। उस समय शिंदे ने कहा था कि आदिल की बहादुरी और मानवता की मिसाल पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह आदिल के परिवार के जर्जर घर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। उन्होंने कहा था कि आतंक के सामने मानवता की ताकत क्या होती है, यह सैयद आदिल हुसैन शाह ने दिखा दिया, उनकी शहादत को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More