नई दिल्ली। रविवार को ओडिशा के पुरी में चुनाव प्रचार के दौरान संबित पात्रा एक गरीब महिला के घर खाना खाने पहुंचे थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें महिला चूल्हे पर खाना पकाती दिखी। जैसे ही यह वीडियो डाला गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और
सभी मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक उज्ज्वला योजना की सफलता पर ही सवाल करने लगे। संबित पात्रा के इस वीडियो पर कांग्रेस ने भी हमला बोला और उज्ज्वला योजना को लेकर सरकार को घेरा।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संबिता पात्रा का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और उन्होंने उज्ज्वला योजना को लेकर सवाल भी दागे। उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना का क्रेडिट लेने वाले शख्स यानी धर्मेंद्र प्रधान जी भी तो ओडिशा से ही हैं? बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के राज्य मंत्री हैं और उज्ज्वला योजना के लिए उन्होंने काफी काम होने का दावा भी किया है।
दरअसल, ओडिशा के पुरी से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा रविवार को गरीब के घर खाना खाने गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। मगर संबित पात्रा जिन वीडियो के जरिए अपने चुनावी अभियान की झलक लोगों को बता रहे थे,
उससे खुद मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना की पोल खुलती दिखी। संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किये हैं, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि वे वीडियो मोदी सरकार की योजना उज्ज्वला योजना की सफलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं और असली तस्वीर भी दिखा रहे हैं।
यह मेरा अपना परिवार है, माँ ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूँ कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। [2/2]@BJP4India #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/E6ABMFj10w
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 31, 2019
रविवार को संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया और लिखा- पुरी के एक छोटे से गांव में में रहने वाली एक बूढ़ी विधवा मां, उसकी तीन बेटियां, जिनमें 2 दिव्यांग व बेटा मजदूरी करता है। ऐसी मां का घर बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।’
ये माँ आज भी चूल्हे पर खाना पकाने को मज़बूर है। ये विधवा हैं और उनकी 2 बेटियां दिव्यांग हैं।
उज्ज्वला योजना का क्या हुआ?
विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन का क्या हुआ?
तुम जैसे चौकीदारों के रहते किसने चोरी कर लिया इनका हक़? ?— Nana Patekar (Parody) (@RoflNana_) March 31, 2019
संबित पात्रा अपने इस ट्वीट से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गरीब महिला का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है। मगर इस दौरान वह यहह ध्यान नहीं रखपाते कि जिनके यहां वह भोजन कर रहे हैं, वहां वीडियो में दिख रहा है कि खाना चूल्हे पर पका है न कि गैस सिलेंडर पर।
संबित पात्रा खुद ही उज्वला योजना की पोल खोल रहे है। चूल्हे तो बंद हो गए थे शायद?
— Nadir Rizvi (@nadir_rizvii) March 31, 2019
जैसे ही यह वीडियो सबके सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स मोदी सरकार की उज्ज्ववला योजना को लेकर संबित पात्रा और सरकार पर टूट पड़े। यूजर्स ने भी मोदी सरकार की आलोचना की और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कहां हैं सरकार द्वारा दिए गए गैस कनेक्शन और चूल्हे?
उज्जवला कहां है संबित जी, चूल्हे के धुएं में खाना पकवा रहे हो गरीब महिला से @narendramodi @dpradhanbjp
— Shivam Gupta (@shivamg1981) March 31, 2019