नकली ट्रेडिंग ऐप से लाखों की ठगी का भंडाफोड़, साइबर ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने एक बड़े ऑनलाइन निवेश घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 29 वर्षीय मुख्य आरोपी जितेंद्र शर्म को गिरफ्तार किया है। यह ठग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए खुद को आदित्य बिड़ला कैपिटल का प्रतिनिधि बताकर लोगों को नकली ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से ठग रहा था। पुलिस ने वनगांव, महाराष्ट्र में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, 80 हजार रुपए नकद, डेबिट कार्ड, पेनड्राइव, कंपनी स्टैंप, चेक बुक और पासबुक बरामद की है।

आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि एक शिकायत पर शुरू हुई जांच में पता चला कि जालसाजों ने आदित्य बिड़ला ग्रुप इन्वेस्टमेंट ग्रुप के नाम से फर्जी निवेश योजना चलाई। पीड़ितों को एक नकली ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाया जाता था, जो असली प्लेटफॉर्म जैसा दिखता था। उच्च रिटर्न का लालच देकर पीड़ितों से पैसे विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए जाते थे। ओजस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने अपने कंपनी के बैंक खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया।

डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 15 मई को वनगांव, पालघर में ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा। डिजिटल निगरानी और वित्तीय लेन-देन के विश्लेषण से पुलिस को शेल कंपनियों और लाभार्थियों तक पहुंचने में मदद मिली। जांच में खुलासा हुआ कि जितेंद्र का खाता 46 एनसीआरपी शिकायतों से जुड़ा है। वह पहले भी फरीदाबाद साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका था और जमानत पर था। मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More