दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया प्रदूषण का कहर, आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रभावित हुई विजिबिलिटी, इन वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

राष्ट्रीय जजमेंट

राजधानी दिल्ली में बीती रात धूल प्रदूषण में बढ़ोतरी हो गई है। चिंताजनक तौर से धूल प्रदूषण इतना बढ़ा है कि पूरे आसमान में धूल की चादर छा गई है। ये नजारा सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में भी दिख रहा है। इस बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर में पहुंच गई है। गुणवत्ता नीचे गिर गई है। दिल्ली में एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है।भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एय़रपोर्ट के पास पालम क्षेत्र में रात 10 बजे के दौरान धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल रही थी। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रही थी। तेज हवा के कारण विजिबिलिटी 4500 मीटर से कम होकर सिर्फ 1200 मीटर शेष रह गई थी।प्रदूषण बढ़ने का कारण दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 के कणों की मात्रा काफी बढ़ गई है। ये कण स्वास्थ्य के लिए नुकसानदाय होते है। कई वेधशालाओं में पीएम 10 का स्तर सामान्य से 20 गुणा अधिक दर्ज हुआ है। ऐसी स्थिति में उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है जिन्हें सांस संबंधित बीमारी का खतरा अधिक रहता है।मौसम विभाग का कहना है कि धूल की स्थिति मुख्य रूप से तेज हवा के कारण हुई है। रात के समय हवा तेज गति से चल रही थी जिससे धूल भी बढ़ गई। हालांकि बाद में हवा धीमी हुई। इसके बाद भी हवा में धूल के कण लगातार बने हुए है जिससे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन दिनों सड़क यातायात में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में धूल की परत जमने से दृश्यता कम हुई है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ा है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि लोगों को धूल भरे माहौल से बचने के लिए मास्क लगाना चाहिए। घर के अंदर ही रहने पर जोर देना चाहिए। मौसम विभाग ने कहा है कि अगर हवा की गति धीमी रही तो धूल की इस चादर से राहत मिल सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More