बसपा के 20 स्टार प्रचारकों की सूची में टॉप थ्री पर मायावती, सतीश मिश्र और भतीजे आकाश आनंद

0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टीकी ओर से शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कीगई है। इसमें 20 नेताओं के नाम हैं।बसपा सुप्रीमो मायावती टॉप पर हैं।
जबकि राष्ट्रीय महासचिव औरपार्टी में ब्राह्मण चेहरा सतीश चंद्र मिश्र को दूसरे और मायावती के भतीजे आकाश आनंद को तीसरे नंबर पर रखा गया है। सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों का तर्क है किआकाश युवा चेहरा हैं और वे पार्टी से नौजवानों को जोड़ने का काम करेंगे।
आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के सगे भतीजे हैं। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर आकाश आनंद की तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद चर्चा में आए आकाश को मायावती ने राजनीति में उतारने की घोषणा भी की थी। आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।
लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में विधानसभा चुनाव में मिलीहारके बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से लॉन्च किया था। मेरठ समेत कई रैलियों में सार्वजानिक मंच पर आकाश मायावती के साथ दिखे। अब उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है।
ये हैं बसपा के स्टार प्रचारक
बसपा की स्टार प्रचारक सूची में टॉप थ्री के बाद नामों मेंआरएस कुशवाहा, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद्र गौतम, सतपाल पीपला, कमल सिंह राज, मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More