भाजपा सरकार के ज्यादातर सांसदों ने जब किया है अच्छा काम तो क्यों काटे जा रहे हैं उनके टिकट?: अखिलेश
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। अखिलेश ने भाजपा के अधिकतर सांसदों के टिकट कटने की खबर को लेकर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकतर सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है।
अखिलेश ने ट्वीट किया, “‘विकास’ पूछ रहा है… सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं. ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.”
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के कई सांसदों के टिकट कटने की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं जिनके टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
‘विकास’ पूछ रहा है… सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं. ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.#VikasPoochhRahaHai#MahaParivartan pic.twitter.com/E7dm9YYIzq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 20, 2019