मुंबई: CST फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, मृतकों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार देने का सीएम ने किया ऐलान

0
मुंबई। सीएसटी स्‍टेशन का फुट ओवर ब्रिज गिर गिर गया, जिसमें 2 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत और 36 के घायल होने की खबर है। सीएसटी रेलवे स्‍टेशन का जो फुट ओवर ब्रिज गिरा है, वह आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन को जोड़ता है।
हादसे के वक्‍त मौजूद एक शख्‍स ने बताया कि फुटओवर ब्रिज का बीच का हिस्‍सा टूटकर गिरा है. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
उन्‍होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही। हादसे में घायल कई लोगों को किंग जॉर्ज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहां के लिए हेल्‍पलाइन नंबर 022-22620242 जारी किया गया है।

पुल का निर्माण बीएमसी ने किया था. इस हादसे में दो महिलाओं- अपूर्वा प्रभु, रंजना तांबे की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन और लोगों की मौत  की खबर हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 34 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मध्य रेलवे के पीआरओ एके जैन ने कहा कि CSMT स्टेशन के बाहर बने फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.घायलों में से 6 लोगों को सेंट जार्ज अस्पताल और 10 लोगों को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जब फुट ओवर ब्रिज का हिस्‍सा गिरा, तब कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं। यह फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास गिरा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “टीओआई बिल्डिंग के पास एफओबी की घटना के बारे में सुनकर पीड़ा हुई. BMC कमिश्नर और मुंबई पुलिस अधिकारियों से बात की और रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समन्वय में शीघ्र राहत के प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने हादसे में गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, “मुंबई में फुट ओवरब्रिज दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई. मेरी सहानुभूति  शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।  महाराष्ट्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More