06 माह और 05 करोड़ रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा यह फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य

राष्ट्रीय जजमेंट

आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता की बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करवाने के उद्देश्य से सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट और जनपद न्यायालय को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ जनपद दीवानी एवं फौजदारी की महिला अधिवक्ताओं से फीता कटवाकर कराया गया। फुट ओवर ब्रिज के बनने के बाद पैदल चलने यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। साथ ही वृद्ध लोगों के लिए लिफ्ट भी तैयार की जाएगी। यह लिफ्ट आठ लोगों को एक साथ लेकर आ जा सकती है।

इस मौके पर जिलाधिकारी, जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा जी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना और जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. जयपाल सिंह भाटी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह फुट ओवर ब्रिज आने वाले समय में जनता के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। दैनिक यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।”

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “जिस समाज में महिलाएं भी पुरुषों का हाथ बंटाती हों और जहां की व्यवस्था में महिलाएं आगे आकर, इस देश का आईना बनेंगी, वह देश बहुत जल्द विकसित होगा।” यह फुट ओवर ब्रिज छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “जनपद गौतमबुद्धनगर को उत्तर प्रदेश को आर्थिक राजधानी माना जाता है। इसलिए यहां के कार्यालय और मुख्यालय भी उसी स्तर के ही होने चाहिए। आपके विकास कार्यों के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह खुद पर्यवेक्षण करते हैं। आप सभी अधिवक्तागण गरीब व्यक्ति को कभी निराश मत होने देना।”

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने कहा कि “विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका आज तीनों एक मंच पर मौजूद हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्लोगन आज चरितार्थ हो गया है। बार एसोसिएशन जनपद गौतमबुद्धनगर के शपथ ग्रहण के एक माह के अंदर ही हम फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जो कई वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।”

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि “भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वाले यात्रियों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।” इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने महिला अधिवक्ताओं को शॉल भेंट कर, उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एड. अजीत नागर सचिव, एड. राजीव तोंगड़ पूर्व अध्यक्ष, एड. सुशील भाटी पूर्व अध्यक्ष, एड. कृष्ण कुमार, एड. राकेश कुमार, एड. अजीत भाटी, एड. ज्योति, एड. सीमा, एड. हेमंत शर्मा, एड. कुलदीप शर्मा, एड. चरणजीत सिंह, एड. जयपाल भाटी, एड. शोभाराम चंदीला, एड. जयवीर भाटी, एड. मुकेश कर्दम, एड. मूल चंद शर्मा, एड. देवेंद्र रावल, एड. अतुल शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More