नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले पांचवें व फाइनल ODI मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत ने टीम में दो-दो बदलाव किये। सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. पांचवां मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत जाएगी।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने ख्वाजा के शानदार शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे।
भारत को जीत के लिए 273 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया 50 ओवर में 237 रन ही बना पाई। इस तरह से पांचवें वनडे में भारत को 35 रन से हार मिली। वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से जीत ली।
भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल और लोकेश राहुल को बाहर बिठाकर. रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को खिलाया है. भारतीय टीम पांच प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरी है, साथ ही विजय शंकर और केदार जाधव के रूप में दो ऑल राउंडर भी टीम में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किये हैं. शॉन मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह नाथन लायन को मौका मिला है।
Here's the Playing XI for #INDvAUS pic.twitter.com/D60E9kZQXj
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019