जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को शराब की बोतलों से भरे एक ट्रक के गहरे खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक रफाकत खट्टाना ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे यासिर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक तथा दो अन्य लोग जुनैद और जाकिर हुसैन को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
Comments are closed.