Delhi में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच व्यक्ति ने उठाई मांग, कहा- Vote चाहिए तो Oxygen दो

राष्ट्रीय जजमेंट

दिल्ली इस समय पूरी तरह से घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटी हुई है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर लगातार बनी हुई है। अब दिल्ली की इस स्थिति के कारण आम जनता के जीवन पर भी नकारात्मक असर पड़ने लगा है। लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की दृश्यता में भी कमी आई है।

स्थानीय प्रदूषण और आसपास के राज्यों में मौसमी फसल जलने के कारण धुंध की चादर आसमान में छा गई है। वायु प्रदूषण के साथ दिल्ली की निरंतर लड़ाई को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई। बिगड़ते हालात के बीच एक आदमी ने बदलाव लाने के लिए मांग अनोखे अंदाज में की है। Reddit पर एक यूजर u/gaurav1406 ने सार्वजनिक रूप से एक तख्ती पकड़े हुए एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर की है। यह व्यक्ति सरकार से वोट के बदले में ताजी हवा की मांग कर रहा है।

वीडियो में व्यक्ति को कथित तौर पर पंजाबी बाग में सड़क पर मास्क पहने हुए भी देखा जा सकता है, जैसा कि पोस्ट के कैप्शन से पता चलता है, “पंजाबी बाग के पास कहीं।” इस तख्ती पर लिखा था, “वोट चाहिए? O2 (ऑक्सीजन) दीजिए, साफ हवा दो, वोट लो।” इस फोटो की पुष्टि प्रभासाक्षी नहीं करता है।

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के “गंभीर” स्तर से चिंतित प्रशासन ने सोमवार से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी स्टेज 4 प्रदूषण विरोधी उपायों की शुरुआत की है। ग्रैप 4 के नियम लागू होने पर कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ग्रैप 4 के तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद हो गई है। दिल्ली में सिर्फ जरुरी सामान ले जाने वाले और जरुरी सेवाएं देने वाले ट्रकों की ही एंट्री होगी। हालांकि एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक/बीएस-VI डीजल ट्रकों की एंट्री पर बैन नहीं लगाया गया है। इनकी एंट्री हो सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More